Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच हेतु कृषि विभाग एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

Spread the love

साफ संदेश , संत कबीर नगर । जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव ने बताया है कि शासन द्वारा आकस्मिक छापे डालने हेतु जारी किए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा जनपद में उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच हेतु कृषि विभाग एवं मजिस्ट्रेट की तीन संयुक्त टीम तहसीलवार क्रमशः तहसील धनघटा मे उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह एवं उप जिलाधिकारी , अजयदीप STA,तहसील खलीलाबाद मे जिला कृषि अधिकारी डा सर्वेश कुमार एवम् उप जिलाधिकारी , व तहसील मेहदावल में सीपी सिंह एवम उप जिलाधिकारी मेहदवाल, डा ब्रजेशSTA की टीमें गठित कर उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापामार की कार्यवाही संपादित की गई।तहसील धनघटा मे कुल 06 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 02 उर्वरक के नमूना ग्रहण किया गए। तहसील खलीलाबाद मे कुल 15 दुकानों का निरीक्षण कर 04 उर्वरक के नमूने ग्रहण किया गया । तहसील मेहदावल मे 08 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 02 नमूना ग्रहण किया गया। एक दुकानदार को अभिलेख नहीं तथा 06 दुकानदार को दुकान निरीक्षण के दौरान दुकान बंद करने के कारण नोटिस जारी किया गया। मुख्य प्रतिष्ठान जिनके यहां छापा डाला गया निम्न है एग्री जंक्शन, बड़गो, एग्री जंक्शन, अजगाइबा, किसान सेवा केंद्र, बंधवा, किसान खाद एवं बीज भंडार, माधोपुर, राय बीज भंडार, माधोपुर, चौधरी खाद भंडार,बाबूराम खाद भंडार , महानपर, जमाल खाद भंडार, सेमरियावा, जनता खाद भंडार,नौदाँड, चौधरी बीज भंडार,नौडैड , लतीफ ट्रेडर्स, iffdc केंद्र , दुधारा, हसन ट्रेडर्स आदि जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार जनपद मे उर्वरकों की जांच हेतु औचक छापे मे कुल 28 दुकानों का निरीक्षण कर कुल 07 दुकानदारों को नोटिस जारी कर कुल 08 नमूने खाद के MOP,SSP, जिंक, सल्फर एवं अन्य उर्वरक के लिए गए। ग्रहीत नमूनों को प्रयोगशाला मे परीक्षण हेतु प्रेषित किया जायेगा। यदि नमूने का परिणाम अमानक आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश में दिए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। रबी सीजन में यूरिया के टॉप ड्रेसिंग का कार्य कार्यक्रम तेजी से चल रहा अतः बीज, खाद एवं कीटनाशक की दुकानों पर गुणवत्ता नियंत्रण एवं कालाबाजारी रोकने हेतु औचक छापामार कार्रवाई आगे भी सघन रूप से जारी रहेगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon