प्रदर्शन
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
नाथनगर(संतकबीरनगर) ।विकासखंड नाथनगर अंतर्गत ग्राम चंवरिया मजगांवा रेवटा मार्ग की बदहाली को लेकर आखिरकार शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। और सड़क पर आकर जमकर प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क नाथ नगर ब्लॉक के पूर्वी छोर पर गोरखपुर जनपद के अंतिम गांव के रूप में बसा हुआ है । जहां विकास की रोशनी से लोग महरूम हैं । वहीं गांव से मजगांवा रेवटा मार्ग से लोगों का आना-जाना है। पिछले एक दशक से सड़क की मरम्मत न होने से सड़क पिच की जगह पगडंडी के रूप में बदल गई है। जिस पर अब आना जाना काफी दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक अधिकारी के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से भी किया गया । लेकिन आज तक सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया । जबकि क्षेत्र के अन्य गांव में मामूली सड़कों की रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है । लेकिन इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। ग्रामीण ने चवरिया मजगांवा रेवटा मार्ग को तत्काल मरम्मत कराकर पिच करने की मांग किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर एक सप्ताह के भीतर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वह ब्लॉक मुख्यालय पर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ धरना देने पर बाध्य होंगे ।प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रूप से रामनारायण दुबे ,शिवम प्रजापति , अजय यादव, जयप्रकाश यादव, धर्मराज यादव, महेश चौहान, महेंद्र यादव , रामधनी ,लोरिक आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।