आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवालिया में विजेता छात्र हुए पुरस्कृत
रिपोर/ अमित मिश्र
कुशीनगर। बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खेल से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा  के साथ -साथ अनुसाशन और आत्मनिर्भरता की भावना भी जागृत होती है।यह कहना है बीईओ दयानन्द चन्द का। बीईओ गुरुवार को रुदवलिया विद्यालय मे आयोजित 26वीं जनपदीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में  विजयी हुए बच्चों के पुरस्कार समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।    रुदवालिया विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीईओ दयानंद चंद ने सर्व प्रथम देश के पहले सीडीएस विपिन रावत तथा अन्य सैनिकों के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि मिशन प्रेरणा लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ शिक्षक बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेलो में भी प्रोत्साहित करें क्योंकि खेलों से आत्मनिर्भरता तो आती ही है इससे बच्चों मे देश सेवा की भावना भी जागृत होती है। कम संसाधन और छोटे परिसर से सीखकर रुदवालिया विद्यालय के बच्चों ने दो गोल्ड मेडल,चार सिल्वर तथा एक कांस्य पदक जीतकर अविस्मरणीय मिसाल  प्रस्तुत किया है जिसके लिए विद्यालय परिवार के शिक्षक बधाई के पात्र हैं।।बीईओ ने विद्यालय की तरफ से बच्चों को कॉपी, पेन,प्लेट ,मिष्ठान के साथ फूलमाला पहनाकर पुरस्कृत किया। एआरपी शम्भू सिंह ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यकीनन इन बच्चों ने बड़े जज्बे का परिचय दिया है। मंडलीय रैली में भी यह बच्चे पदक जीतकर ब्लाक व जनपद के नाम रौशन करेंगे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर स्थित मां सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय की छात्रा गरिमा विश्वकर्मा ने ऐ मेरी जमी अफसोस नहीं जो तेरे लिए,,, गीत गाकर अपने सहपाठी विजेता राहुल,अनुष्का,सचिन और रामदुलारे का स्वागत किया। कार्यक्रम को स्कूल के अध्यापक सुनील त्रिपाठी,खेल शिक्षक मंजूर आलम ने भी सम्बोधित किया।संचालन दीपक सिंह ने किया।इस दौरान प्रधानाध्यापक सफाउद्दीन अंसारी,मनोज सिंह,सन्दीप सिंह, शाहआलम,सन्तोष प्रसाद ,सुनैना मिश्रा आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं