Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन में तब्दील होने के दूसरे दिन भी जारी रहा अनशन

Spread the love

खड्डा, कुशीनगर।नगर पंचायत खड्डा के व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दो वर्षों से लडाई लड़ रहे भाजपा के सभासदो को न्याय नही मिलता देख नगर के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन के वाद आमरण अनशन में तब्दील होने के दूसरे दिन भी जारी रहा ।इस दौरान स्वास्थ्य महकमे ने कोई सुधि नहीं ली है ।सभासदों ने प्रशासन को चेताया कि जब तक हमारी मांगे पुरी नहीं हो जाती तब तक हम हिलने वाले नहीं है। आमरण अनशन पर भाजपा के चुने हुए सभासद भगवती शरण पाण्डेय और शासन द्वारा नामित सभासद मधोक गुप्ता बैठे हुए हैं। वताते चले कि सभासद दोषी चेयरमैन रुखसाना लारी,उनके पुत्र नासिर लारी व अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा सहित सभी दोषियों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही होने को लेकर अपनी ही सरकार मे वेवस और लाचार वने हुए है। बीते डेढ़ वर्ष से बंद कराए गए सुभाष चौक के वाटर एटीएम को चालू करवाने एवं चालू होने से पूर्व अध्यक्ष द्वारा अवैध रूप से वाटर एटीएम चलाकर सरकारी धन का दोहन करना सभासदों की शिकायत के बाद मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद ई ओ ने पूर्व ठेकेदार के नाम श्रीनगर पंचायत में धन जमा करने 3 वर्षों से बोर्ड की बैठकों से अनुपस्थित चल रही अध्यक्ष श्रीमती रुखसाना लारी के सूचना रजिस्टर मानचित्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वर्क आर्डर सूचना रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज पर किए गए हस्ताक्षर अध्यक्ष के हस्ताक्षर की जांच एक्सपर्ट से कराने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मौखिक आदेश के क्रम में दिनांक 11-1- 2021 को अध्यक्ष श्रीमती लारी द्वारा बुलाए बोर्ड की बैठक में स्वयं अनुपस्थित होने की दशा में नगर पालिका एक्ट 1916 की धारा 89 के तहत वार्ड संख्या एक की सभासद श्रीमती इंदु देवी की अध्यक्षता में ई ओ द्वारा प्रमाणित और अनुमोदित रजिस्टर पर की गई बोर्ड की बैठक को प्रस्ताव को मान्यता देकर उसी रजिस्टर पर बोर्ड की बैठक में मजिस्ट्रेट की देखरेख में धरना स्थल पर ही कराने और अध्यक्ष द्वारा अपने बचाव में शासन को भेजे गए स्पष्टीकरण को सभासदों के समक्ष प्रस्तुत करने सभासदों की आपत्ति के बाद एक वर्ष पूर्व हुई जांच में ₹100000 की लागत से नगर के गेटों पर लगने वाले स्टीकर का लगभग 1000000 रुपए का टेंडर किए जाने की जांच सोलर लाइट के नाम पर अपने रिश्तेदार के फार्म पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान खड्डा सर्विस सेंटर डीजल पंप जिसका बैंक सहित सभी तरह संचालन अध्यक्ष पुत्र नासिर अराफात लारी द्वारा करने एवं इस खाते में भेजी गई रकम का जांच करने बोर्ड द्वारा प्रस्तावित और ई टेंडर से निर्मित होने वाले शॉपिंग कंपलेक्स की जगह दुकान का निर्माण और अध्यक्ष द्वारा जबरन कराने एवं इसे तत्काल रोकने नगर पंचायत की अरबों रुपए की सरकारी भूमि को अध्यक्ष ईओ और अध्यक्ष पुत्र द्वारा बेचने है को लेकर एफ आई आर दर्ज कराने नगर पालिका एक्ट 1916 की धारा 48 बिंदु 17 मे अंकित नियम के अनुसार स्पष्टीकरण के साथ ही अध्यक्ष का वित्तीय अधिकार और प्रशासनिक पावर सीज करने गरीबों को बांटे जाने वाले कंबल खरीद में गोलमाल करने सहित 12 सूत्री मांग पत्र में अंकित है कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभासद भगवती पाण्डेय ने कहा कि नगर के लूट में शामिल सभी लोगों पर जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक हम अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे चाहे हमारी जान ही क्यों न चली जाए। कार्यक्रम को सभासद विनोद यादव, संतोष तिवारी व पशुपतिनाथ रौनियार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरचंद मद्धेशिया, कैलाश भारती, संजय गुप्त, अनिल गुप्त, शिवशंकर गुप्ता, पिंटू यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon