(पौली) संतकबीरनगर । धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांवों में बन रहे खेल मैदान युवाओं के लिए एक सशक्त माध्यम है इसके निर्माण से जहां युवाओं को सडकों पर भटकना नहीं पड़ेगा वही बुजुर्गों के लिए ओपेन जिम जैसी व्यवस्था शारीरिक दृष्टि से काफी लाभदायक साबित होगी विधायक गणेश चंद्र चौहान ने बुधवार को पौली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिहवा में खेल मैदान के आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि प्रति स्पर्धा के इस युग में गांव स्तर पर खेल मैदान का होना आवश्यक है इसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रोत्साहित कर रही है जिस ग्राम पंचायत में खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी वहां हर हाल में खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की सरकार युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश ने कहा कि ग्राम पंचायत डिहवा में खेल मैदान का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा मैदान में ओपेन जिम व शौचालय के अलावा अन्य सुविधा के लिए जिला अधिकारी के फंड से भी धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने खेल मैदान के निर्माण में पारदर्शिता लाने का ग्राम पंचायत सचिव संतोष मिश्रा को निर्देशित किया तथा ग्रामीणों को मैदान निर्माण में सहयोग पर बल दिया इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षत कर रहे हैं ब्लॉक प्रमुख राम मिलन यादव ने उपस्थित ग्रामीण के प्रति आभार व्यक्त किया। भूमि पूजन समारोह में विधायक गणेश चंद्र चौहान, अनिल जायसवाल,राम मिलन यादव, खंड विकास अधिकारी अर्जित प्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान इमामुद्दीन सिद्दीकी, दिलीप मौर्या, नूर मोहम्मद, अय्यूब खान सब्बीर खान, वालीउल्लाह खान,आदि लोग मौजूद रहे ।
विधायक ने किया खेल मैदान का भूमि पूजन



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।