रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । जिले धनघटा तहसील क्षेत्र के सरयू-घाघरा नदी के कटान से प्रभावित MBD बांध के तहत नरायणपुर ,छपरा मगर्वी, कुर्मियाना टोला,आगापुर उर्फ गुलरिहा चपरा पूर्वी से दौलतपुर कंचनपुर आदि का मंगलवार को सघन निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और जनता को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है। वहीं पुर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी द्वाबा की जनता के साथ खड़े हैं।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।