नाथनगर / संत कबीर नगर l विकास खंड नाथनगर खंड विकास अधिकारी विवेका नंद मिश्र ने पद ग्रहण किया । विकासखंड नाथनगर में रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन यादव व तैनात समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी रोजगार सेवकों ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया । स्वागत के दौरान खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए व जनता की समस्याओं का पूर्ण निस्तारण शत-प्रतिशत करें और शासन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें और उसी के अनुसार ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में तेजी लाएं तथा समस्त कार्य समय अनुसार पूर्ण कराए जाएं ।
इस मौके पर समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी , टी ए ,प्रधान संघ सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।