संत कबीर नगर ।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत ऐसे प्रकरण जिनमें पीड़िताओं के खाते नही उपलब्ध है उसे प्राप्त करते हुए प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाये। निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 322 लम्बित आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सत्यापन हेतु लम्बित आवदेन पत्रों का सत्यापन कराते हुए उसका भी निस्तारण कराया जाये। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में सत्यापन होकर प्राप्त हुए 30 आवेदन पत्रों की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत सत्यापन होकर प्राप्त हुए 17 आवेदन पत्रों की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 109 लम्बित आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सत्यापन हेतु लम्बित आवदेन पत्रों का सत्यापन कराते हुए उसका भी निस्तारण कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया तथा योजनान्तर्गत चिकित्सा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास को लक्ष्य निर्धारित करते हुए नवीन आवेदन पत्र भरवाये जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनोजिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, डीआईओ एनआईसी चंद्रशेखर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, डीपीओ सत्येंद्र सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि