संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गो-आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस अवसर पर सभी गोशालाओं मैं गो-माता को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया तथा गो-पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़, चना व केला आदि खिलाया गया। उपस्थित लोगों एवं ग्रामवासियों को गोवंश की महत्ता के बारे मेंजागरूक किया गया।प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 सुजीत कुमार सिंह द्वारा वृहद गो-संरक्षण केंद्र जिगिना पर उपस्थित होकर गौपूजन का कार्य किया गया।इसी प्रकार जनपद के अन्य गो-आश्रय स्थलों धनखिरिया, कोल्हुआ, कांजी हाउस दुधारा, सिंहोरवा, कट्या, मझौरा सहित समस्त गो-आश्रय स्थलों पर शासन के मंशानुरूप कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद के समस्त गोशालाओं में आयोजित किए गए गो-पूजन के कार्यक्रम।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि