मौके पर पहुंचे दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह, जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह !
रिपोर्ट – मोहम्मद आकिब
दुल्लहपुर / गाजीपुर । दुल्लहपुर से है जहां थाना क्षेत्र के खड़ौरा ग्राम सभा में बाबा साहब अंबेडकर की छठी बार मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को लगभग 11 बजे मूर्ति को खंडित की गई। गांव के कुछ प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार रात को तीन युवक बाइक से आकर मूर्ति तोड़ने लगे गांव के ही गोलू कुमार ने देखा और देखकर शोर किया जिसके बाद वह तीनों वहां से भाग गए एक व्यक्ति पैदल भागा जिसको दौड़कर पकड़ने में गांव के लोग नाकाम रहे। मूर्ति खंडित होने की जैसे ही सूचना पूरे गांव वालों को मिली पूरे गांव वाले और क्षेत्र के तमाम लोग व आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोगों ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।

आजाद समाज पार्टी के नेता विनय सागर ने बताया कि यहां पुलिस की सुस्ती की वजह से छठवीं बार बाबा साहब के प्रतिमा को खंडित किया गया है। बार-बार प्रतिमा को खंडित किया जाना सही नहीं है। प्रशासन की ओर से हर बार आश्वासन मिलता है कि पार्क की बाउंड्री वॉल करा दी जाएगी लेकिन आज तक बाउंड्री वॉल नहीं कराई गई ।एक बार फिर आश्वासन मिला है अब देखना है ,कि प्रशासन अपने वादे पर कितना खरा उतरती है और दोषियों के ऊपर क्या कार्रवाई करती है।
सैदपुर सी ओ अनिल कुमार बिरनो थाना अध्यक्ष संजय कुमार, और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। धरना प्रदर्शन चालू करते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विनय कुमार ने आरोप लगाया कि जखनिया एसडीएम बार-बार आश्वासन देते हैं लेकिन यहां बाबा साहब के पार्क का बाउंड्री वाल नहीं होता है। नहीं किसी प्रकार का कोई सुरक्षा की
व्यवस्था की गई है। दोषी बार-बार गलतियां करके सफल होते रहते हैं। और मूर्ति खंडित होती रहती है। अबकी बार पूरा समाज जब तक पूरी मांगे नहीं हो जाएंगे तब तक धरने पर बैठा रहेगा अधिकारीयो और प्रशासन खिलाफ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए समाचार लिखे जाने तक लोग धरने पर बैठे रहे। आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी तथा क्षेत्रीय लोगों का मांग है कि इस पार्क की पूरी बाउंड्री बाल कराया जाए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए पेयजल की व्यवस्था की जाए और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों अराजक तत्वों को गिरफ्तार करके चालान किया जाए यह मांगे जब तक नहीं पूरी होगी तब तक धरने पर हम लोग बैठे रहेंगे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित