Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सूर्या एकेडमी के छात्र – छात्राओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, ।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर।देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी शहादत देने वाले बलिदानी वीरों की कुर्बानी को याद करने एवम् शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के नौनिहालों ने बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। छात्र छात्राओं के हाथों में लहर रहे तिरंगे के आवरण से शहर तिरंगामय नजर आ रहा था।

भारत माता के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए किया। बाद में वे खुद भी तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद से निकलती हुई मुखलिसपुर ओवर ब्रिज होकर विद्यालय पहुंची। विद्यालय पर तिरंगा यात्रा पहुंचने के बाद सभी लोगों ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। तिरंगा यात्रा के दौरान हर तरफ भारत माता की जयकार के नारों के साथ वीर शहीदों को याद किया गया। विद्यालय के निदेशक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी स्टाफ के साथ कार्यक्रम में खुद सम्मिलित होते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरीके से पूरे देश में घर-घर तिरंगा अभियान चलाकर आम जनमानस को देश भक्ति के प्रति प्रेरित किया जा रहा और लोग तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर शहीदों को नमन कर रहे हैं उसी को लेकर विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि घर-घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम करें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon