रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । ग्राम पंचायत उदहा में ग्राम पंचायत उदहा में मुख्य विकास अधिकारी, जयकेश त्रिपाठी खण्ड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा, व्लाक प्रमुख पौली राममिलन यादव, ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक, एवं ग्राम पंचायत के सम्मानित महिला पुरुष की उपस्थिति में हरि शकंरी वृक्षारोपण कार्य खेल मैदान के प्रांगण में पीपल बरगद पाकड़ का वैदिक मन्त्रों चारण के साथ हुआ है जिसमें ग्राम प्रधान रामदवन राम उजागिर दूबे सूर्य नारायण, सुनीता देवी,इन्द्रमति, हरिराम, अनिल कुमार,बिजय बहादुर ,राम अवध अमित कुमार,राजमन, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।