जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने देखी व्यवस्था
ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा ने किया हैलीपैड का निरीक्षण
मिहींपुरवा बहराइच – तहसील मिहींपुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। गोपिया बैराज दुलहन की तरह सज चुका है हैलीपैड बनकर तैयार हो चुका है। ब्लाक प्रमुख मिहींपुरवा सौरभ वर्मा ने खंडविकास अधिकारी रामेंद्र सिंह कुशवाहा एंव अवर अभियंता विवेक वर्मा के साथ हैलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के हमारे विकासखंड में आने की सूचना से हमलोग हर्षित हैं उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश का सबसे अधिक विकास कर के दिखाया है उनके गोपिया बैराज आने पर इस क्षेत्र को कई योजनाओं की सौगात अवश्य मिलेगी। मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर बुधवार की शाम जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्रा व मुख्य विकास अधिकारी कवीता मीणा भी गोपिया बैराज पहुंची उन्होने गोपिया बैराज पहुंच तैयारियों को अंतिम रुप दिया। मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर गोपिया बैराज पर दिनभर अधिकारियों का आवागमन बना रहा।इस दौरान उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ मिहींपुरवा रामेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर अजीत कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मचारी तथा एसएचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह समेत काफी पुलिस टीम मौजूद रही।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।