साफ संदेश ( दुर्गेश मिश्र ) संत कबीर नगर । संतकबीरनगर थाना बखिरा क्षेत्र में बखिरा झील में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची के आसपास के लोगों ने देखा तो कूदकर बचा लिया । जिसका इलाज मेहदावल सीएचसी पर चल रहा है । मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
आपको बता दे की बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गो निवासी अर्चना पुत्री रामनिवास , पायल पुत्री दिलीप , मीनाक्षी पुत्री मकसूदन और काजल पुत्री रमेश चारों दोस्त थी । चारों अक्सर बखिरा झील के किनारे टहलने के लिए जाती थी । मंगलवार को चारों एक साथ बखिरा झील में नहाने के लिए घर से निकली चारों बच्चियां बखिरा झील में नहाने लगी ।
इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार बच्चियां डूबने लगी । वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा तो दौड़कर चारों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह सिर्फ एक को ही बचाने में सफल हो पाए । जबकि तीन बच्चियों गहरे पानी में जाने से डूब गई । मौके पर पहुंचे परिजनों ने चारों को मेहदावल सीएचसी ले गए ।
जहां चिकित्साकों ने तीन बच्चियों को अमृत घोषित कर दिया जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है घटना की सूचना पर बखिरा थानाध्यक्ष श्याम मोहन मौके पर पहुंचे । वे परिजनों से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं । मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं