मिहीपुरवा कस्बा में लगाए गए भारत माता की जय के नारे
मिहीपुरवा (बहराइच) ।आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद कर आने वाली नई पीढ़ी को उनकी जानकारी दी जा रही है, तहसील मोतीपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन अमृत महोत्सव समिति के खंड संयोजक संदीप सिंह की अगुवाई में किया गया, जिसमें नवयुग इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर मिहीपुरवा कस्बा व बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा तहसील मुख्यालय पर पहुंची,जहां पर भारत माता की आरती की गई व पूजन किया गया तथा आजादी में अपना योगदान देने वाले शहीदों महापुरुषों के बारे में जानकारी दी गई, मिहीपुरवा बाजार व तहसील प्रागंण भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा, कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों और सैनिकों का विशेष योगदान रहा जिसे आने वाली पीढ़ी हमेशा ही याद करेगी ,कार्यक्रम में नवयुग इंटर कॉलेज तथा सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल रहे।

इस मौके पर संदीप सिंह, योगेश प्रताप सिंह, अमरेंद्र वर्मा ,हेमंत वर्मा ,संतोष वर्मा ,राजेश शुक्ला ,किशन साहनी, अखिलेश जोशी ,आदेश शुक्ला, शांति रावत वीरचंद वर्मा संजय कुमार के साथ काफी संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं