संत कबीर नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा भूगर्भ जल संरक्षण जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि जनपद में दिनांक 16 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य विचार बिन्दु “जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस” पर केन्द्रीत है।इस उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकार द्वारा भू-जल के विवेकपूर्ण उपयोग एंव संचयन के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अश्वनी कुमार शुक्ल, भूगर्भ जल विभाग के अवर अभियन्ता परमानन्द सहित लघु सिंचाई विभाग एंव भूगर्भ जल विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ ने भूगर्भ जल संरक्षण जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।