Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम और एसपी द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम उत्सव को सुखद एवं कुशल समारोह आयोजित करने के लिए दृष्टिगत मगहर कस्बे में क़र्बला स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर लोगों से वार्ता की गई, जिसके लिए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Spread the love

कर्बला स्थल के आस-पास के निचले स्थान पर वृक्षारोपण-डीएम

संत कबीर नगर। आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मगहर कस्बे में पुलिस चौकी के निकट ताजिया दफन स्थल क़र्बला का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। के दौरान डीएम और एसपी द्वारा ताजियादारों सहित स्थानीय लोगों से मिलकर बातचीत की गई और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई, सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक स्पष्ट बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए। लोगों को बताया गया है कि त्योहारों को कुशल ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग लें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी पर प्रकट कराएं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त स्थान पर साफ सफाई करवाए जाने, अत्यधिक इंटरलाइकिंग सड़क समय से बनाए जाने, लटकने वाले विद्युत तार ठीक करवाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कर्बला स्थल एवं आसपास के खाली स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान के तहत छायादार वृक्षों को रोपने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण कायम रखने के संबंध में खलीलाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं इंस्पेक्टर पतंग को निर्देश दिया। इस अवसर पर उपसरपंच खलीलाबाद शैलेश दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ब्रजेश सिंह, ईओ मगहर वैभव सिंह, प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरुलजमा अंसारी सहित पुलिस व राजस्व के अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon