रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । शासन के निर्देशन क्रम में विकासखंड के फुलुई, गाईबसंतपुर, दुहिया खुर्द, गायघाट सेकेंड में सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों का स्थलीय भौतिक आकलन के बाद खुली बैठक की गई। तथा ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेखों का मिलान करते हुए बैठक के दौरान उपस्थित जन समूह के बीच सोशल ऑडिटिंग के ऑडिटर द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत में उपस्थित जन समूह के बीच सोशल ऑडिटिंग के ऑडिटर द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई। जैसे कि ग्रामीण क्षेत्रों के द्वारा देखे गए कार्य और कच्चे पक्के कार्यों के ऊपर हस्ताक्षर करते हुए अपनी संतुष्टि प्रदान करने की परिभाषा, प्रमुख की शासन के अनुरूप विकास कार्य से संबंधित ग्राम प्रमुख द्वारा देखे गए कार्यों का सामाजिक कार्यकर्ता टीम द्वारा जवानों में निरीक्षण किया गया। । से निर्देश जारी करना। स्थलीय और भौतिक चट्टानों के बाद खुली बैठक करती है, सोशल एडिट टीम के द्वारा प्रेस की सहभागिता और उत्तर देही के आधार पर सोशल एडिट की गई ग्राम प्रधान द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों के बीच सभी लोगों के मनोरंजन को देखा गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत फुलुई के ग्राम प्रधान अजय प्रताप यादव, रोजगार सेवक जितेन्द्र यादव, गणेश, दिनेश, यशवंत, गीता देवी, कौशल्या देवी, शीला देवी, इसी क्रम में ग्राम पंचायत गायघाट सेकेंड ग्राम प्रधान तूफानी निषाद आदि लोगों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। रहे। रहे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।