Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस‘’ का हुआ भव्य आयोजन।

Spread the love

‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के अवसर पर उद्यमियों को किया गया सम्मानित।

संत कबीर नगर । दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में विकास भवन के डीपीआरसी हॉल में भव्य रूप से ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ का आयोजन राज्य कर विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ के प्रथम आयोजन पर जनपद के समस्त व्यापारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, भारी संख्या में व्यापारी बंधुओ व सम्मानित अधिवक्तागणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने के लिए राज्य कर विभाग द्वारा स्थानीय कलाकारों के माध्यम से नाट्य व संगीत का आयोजन किया गया साथ ही स्थानीय उत्पादों व ओडीओपी के तहत चिन्हित वस्तुओं का स्टाल भी लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयुक्त राज्य कर राजेश पाण्डेय द्वारा दानवीर भामाशाह की जीवनी पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्याे को बताया गया। साथ ही जीएसटी से संबंधित विभागीय सुविधाओं को बताते हुए जीएसटी पंजीयन के लाभ को भी बताया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापारी कल्याण हेतु चलाई जाने वाले कार्यक्रम जैसे मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना आदि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि विगत दिनों में कुल तीन लाभार्थियों को उक्त योजना का लाभ दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ के मनाए जाने के अवसर पर व्यापारी पदाधिकारी श्रवण कुमार अग्रहरि, सर्वदानंद पांडे, अमित जैन, रवि उदय पाल द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के संचालन टीम राज्य कर विभाग को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश द्वारा समस्त उपस्थित व्यापारी बंधुओ को संबोधित करते हुए व्यापारियों द्वारा समाज के प्रति किए जाने वाले कर्तव्यों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी व उपायुक्त राज्य कर विनय कुमार गुप्त द्वारा राज्य क्षेत्र में स्थित जनपद के दो बड़े करदाता साहिब मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड व शिवशक्ति थर्माे प्राइवेट लिमिटेड को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों द्वारा ‘‘व्यापारी कल्याण दिवस’’ को मनाया गया तथा उक्त अवसर पर मिठाई, समोसा, शरबत आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी व उपायुक्त उद्योग द्वारा चिन्हित निवेशकों शेखू खान जी, इसरार अहमद, शिव प्रसाद वर्मा, अवधेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा सहित शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon