साफ संदेश , संत कबीर नगर । संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशन में दिनांक 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक द्वितीय चरण संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 14 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान के रूप में मनाया जाना है जिसके क्रम में प्रभारी एडिओ पंचायत बेलहर कला पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक सभागार कक्ष में ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें प्रभारी एडिओ पंचायत पंकज कुमार सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को ग्राम निगरानी समिति के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोग के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित करने के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित साफ-सफाई, शौचालियों की सफाई तथा अपने आसपास कहीं भी जल जमाव न होने दे एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में दीवाल लेखन कराकर प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैलाई जा सके और लोग संचारी रोग की चपेट में आने से बचे रहे । इस दौरान मुख्य रूप से सचिव देवेश गोस्वामी, सरवन पासवान, राजेश कुशवाहा, अनिल चौधरी, सौरभ चौधरी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।