रिपोर्ट-हरेंद्र यादव
खड्डा, कुशीनगर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा डॉ० साहब अम्बेडकर के पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुवे संविधान निर्माता को याद किया। इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्थानीय निकाय के जिला संयोजक आलोक तिवारी ने कहा कि डॉ० भीमराव एक शिक्षाविद् अर्थशास्त्री के साथ-साथ एक अच्छे फिलोस्पर रहे।उन्होंने वर्ण व्यवस्था पर कार्य किया और जो वंचित लोग थे उनका अधिकार दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। बाबा साहेब विभिन्न देशों में घुमकर संविधान के महत्वपूर्ण तथ्यों को जुटाकर भारतीय संविधान का निर्माण किया। आजादी के इतने वर्षों बाद भी जहां हम स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की बात करते हैं ये विभिन्न सामाजिक मुद्दें उनके जहन में वर्षों पहले थे। उन्होंने मानव के सही रहन-सहन व शाकाहारी होने पर बल दिया। आज के आधुनिक परिवेश में भी समाज में मानसिक व शारीरिक भेदभाव मौजूद है जिस पर हमें मिलकर काम करना होगा, यही डॉ. भीमराव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नीलेश मिश्रा, विवेकानंद पाण्डेय, विजयलक्ष्मी मिश्रा, रोशनलाल भारती, दुर्गेश्वर वर्मा, राजू यादव, कैलास भारती, प्रिंस मद्धेशिया, विजय कन्नौजिया, विजय गुप्ता सहित अनेक लोगों ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का प्रण लिया।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।