(महुली) संत कबीर नगर । महुली थाना क्षेत्र के एक युवक द्वार शादी झांसा देकर एक विधवा से गांव ही एक युवक ने 1 वर्ष से संबंध बनाए रखा रविवार को जब शादी के लिए दबाव बनाएं तो उसके परिजन विधवा को मारपीट कर भगा दिए घटना की लिखित शिकायत पीड़ित विधवा ने महुली पुलिस को दे दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैथाने पर दी गई तहरीर में महुली थाना क्षेत्र निवासिनी निवासी विधवा के पति की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी वह घर पर अकेला रहती है उसके वहां गांव की ही एक व्यक्ति का आना-जाना बन रहा वह मुझसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा रविवार को जब वह घर में अकेली थी तो उक्त व्यक्ति घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती किया तभी गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसे मेरे घर से भगा दिया तथा मुझे मारपीट कर घायल कर दिया मेरे साथ एक चार वर्षीय बच्चा है मैं गरीब असहाय हूं पीड़ित विधवा ने तहरीर देकर न्याय के गुहार लगाई है इस संबंध में थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना सात पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से विधवा से बनाए शारीरिक संबंध शिकायत



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि