संत कबीर नगर । जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए। जिला कारागार के भण्डारगृह में जाकर खाद्य सामग्रियों को जांचा परखा एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि की जांच की गयी। बंदियो को हीटवेव से बचाव के हेतु जेल अधीक्षक को उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने निरुद्ध बंदियों को बताया गया कि यदि वह अधिवक्ता रखने में असमर्थ हों जिला प्रधिकरण के निःशुल्क अधिवक्ता मांग सकतें हैं। जेलर को हिदायत दी गयी कि प्रतिबंधित सामग्रियां जेल के अंदर ना आने पाए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कॉउंसिल मोहम्मद दानिश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
न्यायिक अधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा