संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने जनपद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायतो, तहसील दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों, आइ0जी0आर0एस0 से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण यथा संभव उसी दिन अथवा अधिकतम तीन दिन के अंदर कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पूर्व की भांति अनुपालन आख्या भी समय से प्रेषित किया जाए। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा है कि अब तक प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कुछ दिन बाद की जाएगी और यदि किसी भी अधिकारी के पास एक सप्ताह से अधिक समय से प्रकरण लंबित पाया जाएगा तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
आमजन की शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के प्रति डीएम गंभीर, प्रकरण लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि