लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन की मतगणना सकुशल हुआ संपन्न।
संत कबीर नगर । 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद 498695 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद से 92170 मतों से विजय घोषित किए गए। प्रवीण कुमार निषाद को कुल 406525 मत प्राप्त हुए।विजयी उम्मीदवार समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को प्रेक्षक (सामान्य) जनक प्रसाद पाठक एवं रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर द्वारा 62-संतकबीरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि