Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

घर में घुस कर चोरों ने लाखों के जेवर व नगदी लेकर हुए फरार

Spread the love

संत कबीर नगर । जनपद में चोरी जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे ग्रामीणांचल क्षेत्रों में चोरों का दहशत व्याप्त है । उल्लेखनीय है की जिले के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनौरा गुमान राय में आज बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर एक घर में घुस गये तथा घर में रहे लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गये । पीड़ित कपूर चंद्र पांडे पुत्र उमेश चंद्र पांडे ने बखिरा पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज करीब आधी रात को अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ‌ जिसमें अज्ञात चोरों ने घर में रखें पांच बक्से को सामान सहित घर से करीब 500 मीटर दूर नहर के पास उठा ले गए तथा उसमें रखें लाखों रुपए के जेवर तथा लगभग ₹40000 नगदी चुरा कर नौ दो ग्यारह हो गए । पीड़ित की पत्नी सुबह जब 4:00 बजे जगी तो देखा कि घर का सारा सामान चोरी हो चुका है ‌‌। जिसके संबंध में घर वालों को बताया तो सभी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई तथा इस बात की चर्चा धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोग इधर-उधर खोजबीन करना शुरू कर दिए । खोजबीन के दौरान घर से करीब 500 मीटर दूर नहर पर बक्से दिखाई दिए पास जाकर देखा तो बक्सें खुले हुए थे तथा उसमे रखें सोने व चांदी के जेवर तथा नगदी एवं कुछ अन्य कीमती सामान उसमें नहीं मिला । घटना के संबंध में बखिरा पुलिस को अवगत कराया गया तो मौके पर पहुंची बखिरा पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुड़ गई।

[horizontal_news]
Right Menu Icon