Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

श्री राम नारायण पाण्डेय इंटर कालेज पुतसर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 172.0445; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: -1; weatherinfo: null; temperature: 49;

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक स्थित श्री राम नारायण पाण्डेय इ० का० एवं राइजिंग स्टार चिल्ड्रेन एकेडमी पुतसर में वार्षिकोत्सव का एवं पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन 5 मई 2024 दिन रविवार को आयोजित किया गया है! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान पहुंचे ! इस कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र राय ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम गीत नाटक एवं समूह गाना प्रस्तुत किए गए जिसमें दर्शकों ने खूब वाहवाही मिली।संस्था के प्रधानाचार्य त्रियुगी नाथ पांडेय ने सभी गणमान्य अतिथियों वशिष्ट अतिथि एवं सभी बन्धुओं के प्रति सादर आभार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम से समाज को एक नई दिशा मिलती है शैक्षणिक परिवेश में बालक का सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव समाज के सभ्यता रीढ़ है। बिना शिक्षा के मानव का जीवन निरंकुश हो जाता है शिक्षा एवं शैक्षणिक कार्यक्रम बच्चों में नवीन चेतना का विकास करते हैं इस विद्यालय में पुष्पित एवं पल्लवित होता दिख रहा है। विद्यालय में निम्न प्रतिभागियों एवं प्रतियोगितायो में निम्नवत स्थान प्राप्त किया गया। अंशिका ओझा D/o कमलेश ओझा 93.80 % जिला में आठवीं रैंक तथा प्रांजल D/0 हरीराम 93. 60% नवी रैंक प्राप्त किये। इसके साथ-साथ अंजली पांडेय , सुष्मिता यादव,सौरभ, प्रिंसी मिश्रा, जागृति पांडेय ,मुनिकेश, कंचन आदर्श इतिहास लोग ने जिला एवं तहसील में उच्च स्थान हासिल किया तथा साथ में राइजिंग स्टार चिल्ड्रेन एकेडमी के तेजस्वी बच्चों ने कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल कर सबका मान बढ़ाया जो इस प्रकार है सृष्टि, कल्पना, आदित्य ,अभय, साथ में गायत्री परिवार ने विशेष योगदान देकर और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिद्धनाथ पांडेय, कृष्णराम चौधरी, दुर्विजय राय, अजीत कुमार,राम प्रकट मिश्रा, प्रिज्जवल पांडेय, रोहित उपाध्याय, धर्मेंद्र, निशा,रुचि,रिंकी, मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद चौधरी,अजय मिश्रा,रामबचन राजभर,अजीत सिंह, मृत्युंजय सिंह ,गगन मिश्रा, कपिल मुनि पांडेय, श्रीभागवत इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon