संत कबीर नगर । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में उड़न दस्ता टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है । जिसके क्रम में आज 312 विधानसभा मेहदावल से प्रभारी मजिस्ट्रेट राजेश पांडे के नेतृत्व में मेहदावल पुलिस द्वारा बीएम सिटी मार्ग पर स्थित पिपरा बोरिंग एवं लोहरौली बाजार के बीच पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई । जिससे पूरे क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चर्चा का विषय बना रहा । बीएम सिटी मार्ग से गुजरने वाले हर एक वाहन चालक जहां बचकर निकलते दिखाई दिए तो वहीं सतर्क दृष्टि बनाए हुए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा तथा गाड़ी में लगे तीव्र ध्वनि वाले हार्न को निकलवा दिया तथा वाहनों को रुकवाकर दस्तावेजों के साथ संदेह होने पर वाहनों की तलाशी भी ली गई । इस संबंध में प्रभारी मजिस्ट्रेट राजेश पांडे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त ,निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में उड़न दस्ता टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध सामानों की हेरा फेरी न हो । इस दौरान मुख्य रूप से एस आई अनिल कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे ।
प्रभारी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि