संत कबीर नगर।महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धायपोखर में बुधवार की आधी रात एक झोपड़ी और तीन सेट में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें तीन भैंस ,चारपाई, रजाई, गद्दा, लकड़ी, चारा काटने की मशीन जलकर खाक हो गया घटना की सूचना पर लेखपाल और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए। आप को बताते चलें कि झोपड़ी और भैंस जलकर राख हो गई इसको लेकर गृह स्वामी व पुरे घर में कोहराम मच गया महुली थाना के ग्राम पंचायत धायपोखर निवासी रघुराज पुत्र दुधई रोज की भांति तीनों भैंस को चारा खिलाकर छप्पर में बाधा था ।सभी सामान को सुरक्षित करके सो गया देर रात्रि में 1:30 बजे अज्ञात कारणों से रियासी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया देखते ही देखते तीन भैंस समेत उसका हजारों रुपया का सामान जलकर खाक हो गया किसी तरह आग से गिरे गिरे स्वामी जान बचाकर भागा शोर मचाया ग्रामीण पहुंचे लेकिन आग पूरी तरह फैल गई थी जिसकी चपेट में हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद को होते ही पीड़ित परिवार को सरकार से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया ।प्रधान के पलह पर पहुंचे धनघटा तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पांडेय और लेखपाल राकेश कुमार ने मौके की जानकारी लिया और पीड़ित परिवार का सहयोग का आश्वासन दिया गया की सूचना पर इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा इसके लिए आकलन कराया जा रहा है
अज्ञात कारणों से लगी छप्पर में आग



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।