Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विकास के उच्च मापदंडों को स्थापित करके मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में चयनित हुआ मोलनापुर ।

Spread the love

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

जिले के 5 चयनित ग्राम पंचायतों में मोलनापुर को मिला दूसरा स्थान

संतकबीरनगर। विकास खण्ड नाथनगर ग्राम पंचायत मोलनापुर में कहते हैं कि गुणवत्ता, कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिभा हर मंच पर सम्मानित होती ही है। यही फॉर्मूला जीवन से लेकर इंसान के हर प्रोफेशन में सफलता की बुलंदी पर पहुंचने का मूल मंत्र होता है। मामला जब नेतृत्व की जिम्मेदारियों से सजे उम्मीदों के ताज को तो ऐसी सफलता समाज के लिए भी नजीर का काम करती है। प्रतिभा, कर्तव्यनिष्ठा और गुणवत्ता से परिपूर्ण व्यक्तित्व की झलक देखनी हो तो नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोलनापुर के युवा ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह उर्फ राजन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में लिखी गई विकास की नई इबारत का अवलोकन जरूर करें। शासकीय दिशा निर्देशों के दायरे में रहकर ग्राम प्रधान राजन सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत को विकास के मानचित्र पर कुछ यूं स्थापित किया कि मोलनापुर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की चयनित सूची में काबिज हो गया। इस पुरस्कार के लिए प्रदेश की 378 ग्राम पंचायतें चयनित हुई हैं। जिले की चयनित 5 ग्राम पंचायतों में मोलनापुर को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इस पुरस्कार योजना में नाथनगर ब्लॉक से सिर्फ मोलनापुर को ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस योजना के तहत सभी जिलों से कम से 5 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। प्रथम पुरस्कार के रूप में 35 लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 30 लाख, तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 लाख, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 15 लाख और पंचम पुरस्कार के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है। मोलनापुर में युवा ग्राम प्रधान राजन सिंह ने मॉडल पंचायत भवन, खूबसूरत अमृत सरोवर, ऐतिहासिक पार्क से लेकर छठ घाट सहित तमाम परियोजनाओं को धरातल पर बड़े ही मनमोहक अंदाज में उतारा है। जिसकी ग्रामीणों से लेकर ग्राम प्रधानों और विभागीय अधिकारियों ने भी खूब सराहा है। ग्राम पंचायत को मिले इस सम्मान पर ग्राम प्रधान राजन सिंह ने कहा कि उन्होंने तो गांव की आवाम द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास किया है। उनके इस प्रयास में ग्रामीणों, सहयोगियों और ब्लॉक से लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनका प्रयास है कि विकास के मानचित्र पर मोलनापुर को जिले ही नही प्रदेश के शीर्ष पर स्थापित कर सकें। मोलनापुर को मिले इस पुरस्कार पर नाथनगर के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा विवेकानंद मिश्र, बीडीओ आरएन भारती, एडीओ पंचायत आनंद मोहन वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी, सिद्धनाथ पांडेय, ब्लॉक टीए संजय पांडेय, सचिव शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत यादव आदि ने बधाई दिया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon