Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।

Spread the love

डीएम द्वारा त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

डीएम ने जनपदवासी से अपील किया है कि पक्की सड़को एवं विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन न करें

परम्परागतढंग से मनाये महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार-एसपी।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर की अध्यक्षता में जनपद में आगामी महाशिवरात्रि एवं होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अबतक की गयी महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जनपद में त्योहारों के दौरान घटनाओं इत्यादि के संवेदनशीलता को देखते हुये उसका स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार के दौरान मदिरा की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को दिये। जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए तामेश्वर नाथ धाम, बैजु धाम, वैशवारी सहित जनपद के सभी सिवालयों में शिवारात्रि मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंदिर पर भीड़ भाड़ रहेगी, जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था पानी की व्यवस्था आदि की उचित प्रबन्ध किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि महाशिवरात्रि मेले में नदी/तालाबों से दर्शनारार्थी जल लेकर जाएगें, नदी/तालाबों पर बैरिकेटिंग होना चाहिए और वहां पर भी गोताखोर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सकें। हर शिव मंदिर पर प्रशासन/पुलिस प्रशासन टीम बना कर मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए, परम्परागत ढंग से होलिका दहल/होली त्यौहार मनाया जाए, कोई नई परम्परा न चलाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील किया है कि होली त्यौहार में होलिका दहन पक्की सड़कों पर न किया जाए क्योकि आग से डामर पिगल कर सड़क खराब हो जाती है इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी यह भी अपील किया है कि सभी त्यौहार धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए त्यौहार आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने खासकर होली के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत ईओ नगर पालिका सहित सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था आदि की भी मानीटरिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान जुलूस के मार्गों के सड़कों को दुरुस्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता पी.डब्ल्यू डी को निर्देशित किया तथा कहा कि जूलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ महाशिवरात्रि एवं होली एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि एवं होली पर पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा केशवनाथ, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, अधि0 अभि0 विद्युत रणधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, ई0ओ0 मगहर वैभव सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, थाना प्रभारीगण, तामेश्वरनाथ धाम मंदिर पुजारी शक्तिदत्त भारती, सहायक अध्यापक रोहित भारती, ग्राम प्रधान डा0 राम सुरेश पासवान सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon