Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एस आर इंटरनेशनल एकेडमी में गुडलक पार्टी व वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे खलीलाबाद सदर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे

Spread the love

– विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी मौजूद रहीं

– अलौकिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए संस्थान के नौनिहालों द्वारा लहराया गया अपना परचम

रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र

संत कबीर नगर । विकास खण्ड नाथनगर में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शनिवार को वार्षिकोत्सव, फेयरवेल और गुड लक पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। नौनिहालों की भारतीय संस्कृति और सभ्यता से परिपूर्ण ऐतिहासिक प्रस्तुतियों ने मंच को सराबोर कर दिया। देशप्रेम, बालिका शिक्षा, देवी महत्ता, मनोरंजन आदि विषयों से जुड़ी रंगा रंग प्रस्तुतियों ने मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 12 वीं और 10वीं के छात्र छात्राओं को चीफ गेस्ट पूर्व विधायक जय चौबे, स्पेशल गेस्ट प्रो ओपी पांडेय, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने पेन, गुलाब देकर और मुंह मीठा करा कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि बेहतर शिक्षा के बिना समाज और देश का विकास संभव नहीं है। श्री चौबे ने कहा कि मैन पावर की आर्मी से लैश होने के बावजूद आज भी हम विश्व के अग्रणी देशों से पीछे हैं। इसके पीछे सिर्फ शिक्षा की कमी ही सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने संस्थान में दी जा रही संस्कार युक्त शिक्षा पर संतोष व्यक्त करते हुए संस्थान के टीचर्स को बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रो ओपी पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी निखरी हुई प्रतिभाओं को देख कर मैं विस्मित हूं। यहां के बच्चों की प्रतिभा इस संस्थान द्वारा दी जा रही उच्च कोटि की शिक्षा का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने सभी नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्थान की तरक्की की कामना किया। जिले में समाजसेवा के स्तंभ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस संस्थान के नौनिहाल बेहद अनुशासित और ऊर्जावान हैं। अपनी प्रतिभा से शिक्षा और खेल के साथ ही समय समय पर सम सामयिक गतिविधियों में भी खुद को साबित किया है। डा चतुर्वेदी ने नौनिहालों का आह्वान करते हुए कहा कि वे खुद के भीतर छिपी प्रतिभा और क्षमता को महसूस करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ें। सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी के संबोधन ने समूची दर्शक दीर्घा को अभिभूत कर डाला। श्रीमती चतुर्वेदी ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बेटियों तुम अपनी क्षमता के अनुसार मजबूत बनो तो समाज के किसी भी अराजकतत्व की जुर्रत नही होगी। श्रीमती चतुर्वेदी ने बेटियों को शिक्षा के अधिकार से लैस होने की सलाह दिया। इससे पहले चतुर्वेदी परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने चीफ गेस्ट पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, स्पेशल गेस्ट प्रो ओपी पांडेय और डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का माल्यार्पण करके और उन्हें बुके भेंट करके उनका इस्तकबाल किया। एसआर की एक्जीक्यूटिव एमडी शिखा चतुर्वेदी ने परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी और सूर्या की एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी का स्वागत किया। एसआर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय के साथ प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने अन्य विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। इस दौरान संस्थान के अभिभावक डा जनार्दन चतुर्वेदी, दिवयेश चतुर्वेदी, राजन चतुर्वेदी, अमरेंद्र चतुर्वेदी, माया पांडेय, नेहा पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मायाराम पाठक, अजय पांडेय, निहालचंद्र पांडेय, अभयानंद सिंह, एसएन शुक्ला, कृष्णा मिश्र, प्रेम प्रकाश पांडेय, रवींद्र यादव, महेंद्र पासवान, वंदना त्रिपाठी, रिवाना मुखिया, राम प्रीत यादव, राज हंस यादव, शत्रुजीत राय, धर्मेंद्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon