Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मौत का सौदागर बनकर सड़क पर दौड़ रही ई-रिक्शा !

Spread the love

साफ संदेश (हरीश कुमार सिंह ) संत कबीर नगर । शहर या देहात में ई-रिक्शा मौत का सौदागर बनकर दौड़ रही हैं ! चालक तीन के स्थान पर पांच से सात सवारियां भर रहे हैं। ऊपर से क्षमता से अधिक सामान भी ढो रहे हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। फिर भी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

लोगों के मुताबिक शहर हो या देहात इन दिनों ई-रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले तो ये निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तय करते हैं, दूसरे सामान भी ढोते हैं। सामान लादने वाले ई रिक्शा का संतुलन खराब होता है, तो छोटे से गड्ढों में पलट जाते हैं।

शहर में ई-रिक्शा सवारियों और सामानों को लेकर जब सड़कों से होकर गुजरती हैं, तो उनके पलटने का डर बना रहता है। इन दिनों नाबालिक और शराब पीकर भी लोग ई रिक्शा चला रहे । कोई भी अधिकारी का ध्यान ऐसे चालकों पर नहीं पड़ रहा है । खलीलाबाद से बघौली के बीच बड़गो पेट्रोल पंप के करीब एक ई रिक्शा चालक , ई रिक्शा लेकर गड्ढे में चला गया । जिसमें बैठी सवरियां चोटिल हो गई । वहा मौजूद लोगों ने बताया कि ई रिक्शा चालक शराब के नशे में ई रिक्शा चला रहा था । गनीमत रहा कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। लोगों का कहना था कि ई-रिक्शा ओवरलोड भी था। शहरों में मुख्य सड़कों को छोड़ दिया जाए तो ऐसे में खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon