संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कल देर सायं खेल विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि माननीय काशीराम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संत कबीर नगर के जीर्णोद्धार कार्य हेतु 594 .74 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। रूपये 298.37 लाख पहली किस्त कार्य दाई संस्था यू.पी.आरएन.एस.एस. को मिल गया है। कार्य दाई संस्था द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की जा रही हैं। जिलाधिकारी द्वारा उप क्रीडाधिकारी को निर्देशित किया कि कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम जीर्णोद्धार कार्य हेतु स्वीकृत के उपरान्त कार्यदायी संस्था से अविलम्ब कार्य प्रारम्भ काराया जाये।
जिलाधिकारी के अथक प्रयास से कांशीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिये रू0-594.74 लाख स्वीकृत।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।