संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में बखिरा झील क्षेत्र के गांव ढोड़ में आज कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बखिरा क्षेत्र के खेती करने वाले किसान शामिल हुए। इस गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि किसान भाई बिना रसायनों के प्रयोग कर जैविक खेती करें। जिसमें रबी सीजन में गेहूं एवं सरसों की खेती करें। जिसे कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से ब्रांडिंग पैकेजिंग के उपरांत बिक्री कराई जाए। इसके अतिरिक्त जायद में सब्जियों की खेती की जाए जो की कृषक उत्पादक संगठन के साथ इसकी मार्केटिंग करें। इस क्षेत्र में जैविक खेती एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में किसानों को इसके लाभ प्राप्त होंगे। शासन की मंशा है कि इस क्षेत्र में प्रगतिशील किसान कृषक उत्पादक संगठन के साथ जुड़कर इंटीग्रेटेड फार्मिंग एवं मॉडर्न एग्रीकल्चर तकनीकियों का प्रयोग कर खेती करें। जिससे कि खेती के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक श्री गोविंद एवं श्री अंकुर सिंह के द्वारा भी गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि वह जैविक कृषि उत्पाद, श्री अन्न उत्पाद, जैविक सब्जियों की बिक्री वर्तमान में कर रहे हैं किसान उनके नेतृत्व में गुणवत्ता युक्त जैविक खेती के लिए आगे बढ़कर आए जिसे आगे चलकर संगठन के माध्यम से मार्केटिंग को बढ़ावा मिलेगा।
कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।