Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की हुई बैठक, पदाधिकारी हुए चयनित ।

Spread the love

जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक

संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील क्षेत्र डाक बंगले पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे संगठन के विस्तार के साथ ही तहसील इकाई का गठन हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पदों पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपनी बातो को भी बैठक के दौरान रखा साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर अनेको बातो पर चर्चा हुई। बताते चलें कि शनिवार को मेंहदावल नगर क्षेत्र में स्थित डाक बंगले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों का बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के अगुवाई में सम्पन्न हुई। इस तहसील इकाई की बैठक में तहसील इकाई का गठन भी किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर महबूब पठान, उपाध्यक्ष पर अनूप उपाध्याय, सहभान अली, सुनील अग्रहरि, महामंत्री रवि कुमार सिंह, केसी चौधरी, शैलेंद्र सिंह, मंत्री पद पर चंदन कुमार, रफीक अहमद, स्वतंत्र मिश्र, संगठन मंत्री अनूप अग्रहरि, कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार वर्मा, संरक्षक राममूरत दुबे आदि सभी ग्रा प ए पदों पर सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों को ग्रा प ए का आई कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सदैव पत्रकार हित के लिए तत्परता से कार्य किया है। पत्रकारो के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सदा से ही संघर्ष किया है। किसी भी पत्रकार से अन्याय कोई भी नही कर पायेगा। अगर किसी भी पत्रकार से अगर खबर कवरेज करने के दौरान दुर्व्यवहार किया गया तो संगठन उनके हित की रक्षा करता रहेगा। तहसील पदाधिकारी का चयन मंडल टीम से आये आफताब आलम के देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचारों को रखा। इस बैठक में जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी राजकुमार वर्मा, बनारसी चौधरी, औरंगजेब, आलोक बर्नवाल, सुनील श्रीवास्तव, तारेश सिंह, अतुल सिंह, अर्जुन सिंह, अवध उपाध्याय, गिरीश चन्द्र, सतीश चंद्र मिश्रा, रामबेलास प्रजापति, प्रशांत श्रीवास्तव, मोनू यादव, राधेश्याम निषाद आदि सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon