साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
कुशीनगर जनपद के विकासखंड निबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम सभा में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है , जिसके क्रम में विकासखंड नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम सभाओं में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य स्वास्थ्य विभाग से संबंध आशा बहनों को दिया गया है जिसके क्रम में सभी आशाएं अपने ग्राम सभाओं के संबंधित वार्ड में जाकर लोगों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रोत्साहित कर रही है। हमारे संवाददाता से
विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के चिकित्सा प्रभारी अवनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा हुई वार्ता में यह ज्ञात हुआ कि क्षेत्र में अभी तक लगभग 47%ही पात्र गृहस्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका है, जिसमें मड़ार बिंदवलिया, नौरंगिया ,पिपरा बुजुर्ग, खऐरटइयआ शीतलपुर देवरहा बाली सौरहा बुजुर्ग उपरोक्त की स्थिति काफी असंतोषजनक है। क्षेत्र में कुछ ऐसे भी ग्राम सभा है जहां आयुष्मान कार्ड बनवाने की स्थिति काफी असंतोषजनक है। एसी स्थिति में सभी आशा बहनों एवं उचित दर बिक्रेता अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत कर अधिक से अधिक पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर बल दे। उन्होंने कहा कि सी एच ओ
आकाश कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो सराहनीय है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।