संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2024 को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों/आयोजनों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये है। गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ विशेष रूप से महापुरूषों के प्रतिमाओं की रंगाई पुताई एवं साफ-सफाई करा ली जाए।अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बंधित जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों मे जो दायित्व सौपे जा रहें हैं, वे अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08.15 बजे प्रभात फेरी, 08.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, 09.15 बजे वृक्षारोपण, 09.30 से 11.30 बजे तक पुलिस परेड, 10 बजे जनपद मुख्यालय पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण 1.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों में फल वितरण सहित विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तय करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने गणतंत्र दिवस को राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाने की अपील करते हुये कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि झण्डा साफ सुथरा हो, निर्धारित आकार का हो एवं झण्डे को सीधा फरहाया जाये, जिसमें सबसे ऊपर केशरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरा रंग रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामुनज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केशरवानी, एसडीम सदर शैलेश दुबे, एसडीएम मेंहदावल अरुण वर्मा, एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा केशवनाथ, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट, तहसीलदार सदर जनार्दन, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, बीएसए अमित सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आर.पी. तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकारी शिव कुमार गुप्ता, सुभाष शुक्ला, पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, सभासद अवधेश सिंह, संत केशवदास, अधिशाषी अधिकारी सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहें।
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।



More Stories
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया निरीक्षण।