दो साल पूर्व पूर्व प्रमुख ने ही रखी थी इस नवनिर्मित श्रीदुर्गा मंदिर की आधारशिला
वैदिक मंत्रोच्चार और मुंबई की मनोज एंड सीमा जागरण ग्रुप की संगीतमई भगवती आह्वान सुरों के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत इटौवा के राजस्व गांव पिकौरा में नवनिर्मित श्रीदुर्गा मंदिर की आगामी 17 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी होंगे। उक्त जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ने दी है। सर्वेश सिंह ने बताया कि 21 अक्तूबर 2021 को पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा ही इस मंदिर की आधारशिला रखी गई थी। दशकों से ग्रामीणों की अपने ही गांव में मां दुर्गा के मंदिर स्थापना की अभिलाषा रही है। ऐसे में जब मंदिर में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय हुई तो ग्रामीणों का उत्साह पूरे शबाब पर है। सर्वेश सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में 15 जनवरी से ही प्रकांड विद्वानों द्वारा पूजा, अनुष्ठान और मंत्रोच्चार का कार्यक्रम शुरू होगा। 17 जनवरी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा मंदिर में मां भगवती की मूर्ति स्थापित की जाएगी। सर्वेश सिंह ने बताया कि इसी दिन लूधीयाना की मनोज एंड सूमन जागरण ग्रुप द्वारा शानदार जगराता का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। सर्वेश सिंह ने इस ऐतिहासिक श्रीदुर्गा मंदिर के निर्माण में समस्त ग्रामीणों, शुभ चिंतकों और मित्रों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी को सादर आमंत्रित भी किया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।