Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मदरसा हंफिया फैजुल उलूम अहले सुन्नत कोहरगड्डी में शाह_आलम प्रबंधक पद पर चुने गए

Spread the love

साफ संदेश मेराज अहमद
कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के
मदरसा हंफिया फैजुल उलूम अहले सुन्नत कोहरगड्डी जनपद कुशीनगर के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा रिट संख्या 37710/18 में पारित आदेश दिनांक 22/11/2023 के अनुपालन में संस्था की प्रबंध समिति के निर्वाचन दिनांक 06.01.2024 को होने वाले मतदान में शाह आलम प्रबंधक चुने गए। जिससे गांव क्षेत्र में खुशी का लहर देखने को मिला और जगह-जगह उनको फूल माला पहना कर बधाई दी गई। वही क्षेत्र में लोग एक दूसरे को मिठाईया खिलाएं और खुशियाँ मनाये। लोगों ने कहा की शाह आलम को प्रबंधक हो जाने से कोहरगड्डी के साथ साथ क्षेत्र का विकास होगा और बच्चों में अच्छी शिक्षा पाई जाएगी। जब बच्चों का विकास होगा तो उसके साथ-साथ समाज का भी विकास होगा।
शाह आलम के प्रबंधक बनने से लोगों में एक नई ऊर्जा मिल गया है। देर रात तक लोगों का मिलना व बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon