साफ संदेश मेराज अहमद
कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के
मदरसा हंफिया फैजुल उलूम अहले सुन्नत कोहरगड्डी जनपद कुशीनगर के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा रिट संख्या 37710/18 में पारित आदेश दिनांक 22/11/2023 के अनुपालन में संस्था की प्रबंध समिति के निर्वाचन दिनांक 06.01.2024 को होने वाले मतदान में शाह आलम प्रबंधक चुने गए। जिससे गांव क्षेत्र में खुशी का लहर देखने को मिला और जगह-जगह उनको फूल माला पहना कर बधाई दी गई। वही क्षेत्र में लोग एक दूसरे को मिठाईया खिलाएं और खुशियाँ मनाये। लोगों ने कहा की शाह आलम को प्रबंधक हो जाने से कोहरगड्डी के साथ साथ क्षेत्र का विकास होगा और बच्चों में अच्छी शिक्षा पाई जाएगी। जब बच्चों का विकास होगा तो उसके साथ-साथ समाज का भी विकास होगा।
शाह आलम के प्रबंधक बनने से लोगों में एक नई ऊर्जा मिल गया है। देर रात तक लोगों का मिलना व बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।
मदरसा हंफिया फैजुल उलूम अहले सुन्नत कोहरगड्डी में शाह_आलम प्रबंधक पद पर चुने गए

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित