नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के मझौवा एगडंगा स्थित राम जानकी मंदिर पर चल रहे रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन की कथा में उतारी आरती-
कथा व्यास रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री और आयोजक लाल बाबा बालक दास ने डा उदय को दिया आशीर्वाद
रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी शुक्रवार को नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के मझौवा एगडंगा में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरूद्र महायज्ञ एवम् शिव महापुराण कथा में पहुंच कर डा उदय ने आशीर्वाद लिया। यज्ञ आयोजन समिति को 51 हजार रुपए का दान करते हुए कथा के पांचवे दिन की आरती में मत्था भी टेका। अपने संबोधन में सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि यह मंदिर परिसर इस क्षेत्र की पौराणिक आस्था का प्रतीक है। इस श्रीरुद्र महायज्ञ और शिव पुराण कथा के श्रवण से जहां मानव समाज का हृदय दिव्य आस्था से परिपूर्ण होता है वहीं वातावरण भी पवित्र रहता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के प्रति आम आवाम का समर्पण पूरी निष्ठा के साथ होने से समूचे समाज की सहभागिता सुनिश्चित होती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि ऐसे आयोजनों में हमेशा वे और उनका परिवार आम जन मानस के साथ खड़ा रहेगा। इससे पहले श्री रुद्र महायज्ञ और शिव पुराण कथा स्थल पर पहुंचने पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल बाबा बालकदास के नेतृत्व में साधू संतों ने फूल मालाओं के साथ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन एवम् जिले के युवा ब्रांड डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का ऐतिहासिक स्वागत किया। अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री ने डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के तेज को और स्वर्णिम होने का आशीर्वाद दिया। ग्राम प्रधान अजय चौधरी के साथ डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कथा व्यास पीठ की आरती उतारी। डा चतुर्वेदी ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में पौराणिक दिव्य कथाओं के सफल आयोजन के लिए हर पल समर्पित रहेंगे। कथा व्यास रसिक मूर्ति रमन शास्त्री द्वारा बृहस्पति देव के उन्नयन की कथा से भक्तगणों में उल्लास का माहौल कायम हो गया था। डा चतुर्वेदी को आशीर्वाद देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल बाबा बालक दास और कथा व्यास रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री ने उनकी धर्म के प्रति निष्ठा को आजीवन बने रहने की कामना किया। इस दौरान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, सूर्या हॉस्पिटल के संचालक नितीश द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, ग्राम प्रधान अजय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।