कुशीनगर। जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत कलवारी पट्टी गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने उसी गांव के निवासी एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके थाने भेज दिया है। आप को बतादें कि कलवारी पट्टी गांव निवासी दिवाकर यादव पुत्र शिवचन यादव रविवार की सुबह गांव के चौराहे पर रोड़ के किनारे अपने एक परिचित व्यक्ति के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

वहीं रोड़ के दूसरी तरफ ध्रुव साहनी के घर रिश्तेदारी में आया युवक महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखिमा का रहने वाला राजू उर्फ विक्की नामक युवक रिश्तेदारी में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। गांव को कुछ युवकों ने बीच-बचाव कर दिया जिससे नाराज होकर वह युवक सड़क के दूसरी तरफ खड़े दिवाकर पुत्र शिवचन यादव पर चाकू से हमला कर दिया। ये महज एक संयोग ही ठीक रहा कि चाकू शरीर में न लगकर बायें कंधे के पास लगकर बाजु के आरपार निकल गया। घायल को परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखकर जिला अस्पताल भेज दिया। चाकू मारकर वह रिश्तेदार के घर में छुप गया। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। हमले से आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को मौके पर मारने पीटने पर उतारू थी। पुलिस ने माहौल की गंभीरता को भाप आरोपी को गाड़ी में बैठा कर थाने भेजवा दिया। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। वहीं घटना को लेकर गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया । गांव में फोर्स की तैनाती कर दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरजेश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा । घटना के बाद जानकारी होने पर कलवारीपट्टी के ग्राम प्रधान व सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा के साथ बड़े अंसारी ने मौके पर पहुंच कर प्राण घातक हमला करने वाले के विरुद्ध उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।