रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। पारदर्शिता ,सहभागिता एवंं जवाबदेही के अनुपालन में विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत रानीपुर , रोसयाबाजार, सकुलचंद, पौली, परसहर में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । जहां पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिनों तक गांव में हुए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया तत्पश्चात आज तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाते हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया। तथा टीम कोऑर्डिनेटर कालिंदी यादव द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान -गौरी देवी , रोजगार सेवक – रविकुमार, प्रधान प्रतिनिधि -सोनू त्रिपाठी , हैसर कोआर्डिनेटर कालिंदी यादव, टीम सदस्य धंनजय पाण्डेय, राम लला त्रिपाठी, एवं टीम सदस्यों सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।