रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर । विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौआ एकडंगा स्थित राम जानकी मंदिर में आगामी एक जनवरी को श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट धर्म सम्मेलन शिव पुराण कथा के लिए 31 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से निकले जाने वाली भव्य कलश यात्रा के कार्यक्रम की सफलता के लिए सोमवार को मंदिर प्रांगण में बैठक करके भक्ततों जागरूक किया गया बैठक की अध्यक्षता लाल बाबा बालक दास ने किया । बैठक में क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधानों क्षेत्रीय जनता के सहयोग के साथ ही बाबा मंडली के सदस्यों ने 31 दिसंबर को समय से लोगों को पहुंचकर कलश यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के अपील की गई साथ ही 1 जनवरी से 9 जनवरी तक होने वाले शिव पुराण कथा और धर्म सम्मेलन में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया लाल बाबा बालक दास ने कहा कि यह कथा भारत के उच्च कोर्ट के विख्यात ब्रज गौरव श्रद्धा रसिक मूर्ति संत रमन शास्त्री जी महाराज के मुखरविंदु से उद् बोध होगी कार्यक्रम कार्यक्रम प्रातः 5:00 बजे से एक भगवान के दर्शन हवन पूजन वी परिक्रमा प्रार्थना 9:00 बजे वृंदावन के सुप्रसिद्ध स्वामी चूड़ामणि की रासलीला मंडली के द्वारा रामलीला 12:00 बजे तक 1:00 बजे से श्री शिव महापुराण की दिव्य कथा रात्रि 7:00 बजे से मा रासलीला का कार्यक्रम संपन्न होगा ।बैठक में प्रधान मझौआ एकडंगा अजय चौधरी, श्रीराम ,धर्मेंद्र यादव ,रामबालक, बृजेश कुमार चौधरी ,प्रेमचंद यादव, चंद्रभूषण सिंह ,जयप्रकाश सिंह ,बच्चू लाल चौधरी ,बंशीलाल चौधरी ,समसुल हक ,लोरिक यादव ,चंद्रभूषण सिंह, बैजनाथ चौधरी, संतोष कुमार पांडे ,कमलाकांत, रामकेश ,जोखन प्रसाद, दिनेश चंद चौधरी ,जयप्रकाश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं