रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान तथा सांसद इं० प्रवीण निषाद विधानसभा क्षेत्र के चंदा पार गाँव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मौजूद लोगों को सरकार की हर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस वितरण योजना आदि के बारे में बताया गया। गणेश चंद चौहान ने कहा कि गरीबों की सेवा, माताओं, बहनों, बुजुर्गों के सम्मान और उनकी सुरक्षा, देश के युवाओं की आत्मनिर्भरता की गारंटी के साथ आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी यात्रा यहाँ पहुंची है। इस दौरान मौके पर सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांसद इं० प्रवीण निषाद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को धरातल पर जनता तक पहुंचाने के लिए हर एक कदम उठाने के निर्देश दिए की जनता के विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान भाजपा संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, जिला मंत्री अशोक यादव “साधू ” नाथनगर मंडल अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा, मंडल मंत्री जुग्गी लाल शर्मा, अजय मिश्रा समेत अनेकों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।