परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के सानिध्य में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और राकेश चतुर्वेदी ने परिजनों के साथ वितरित किया कंबल
संतकबीरनगर। भिटहा स्थित “चतुर्वेदी परिवार” में शुक्रवार को धर्म, दान और ज्ञान के संगम की अद्भुत झलक देखने को मिली। नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को परिसर बांके बिहारी की बाल लीलाओं, गोपियों संग रासलीलाओं के साथ अन्याय रूपी राक्षसी प्रवृतियों के नरसंहार की कथा से सराबोर रहा। दूसरी तरफ परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, राजन और रजत ने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरत मंद महिलाओं और पुरुषों में कंबल और नगदी वितरित करके दान की परंपरा को चलायमान रखा। कथा व्यास आचार्य ज्ञान चंद्र द्विवेदी के ज्ञान रूपी प्रवचनों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच शुरू हुई ठंढ में जरूरतमंदों की कंबल और नगदी से मदद ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू होते ही आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों में कंबल वितरित करना परिवार की पुरानी परंपरा रही है। इस बार धार्मिक अनुष्ठान के बीच कंबल वितरित करने का अवसर मिला है। मां के सानिध्य में स्व पिता जी के बताए मार्गों उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की मदद की जाती रहेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मयाराम पाठक, वेद प्रकाश पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, दिग्विजय यादव, आशीष चौरसिया, कुलदीप यादव, आनंद ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं