Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने जनपद में धान क्रय केन्द्रों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद की प्रगति एवं गुणवत्ता की किया समीक्षा।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा धान खरीद की समीक्षा में पाया गया कि खरीद के सापेक्ष 3561.40 मी०टन ही धान मिलों को प्रेषित किया गया है। समीक्षा में यह भी पाया गया कि जनपद में कई धान क्रय केन्द्रों पर नियुक्त धान परिवहन ठेकेदारों द्वारा केन्द्रो पर जी०पी०एस० लगवाने हेतु ट्रकों को उपलब्ध नही कराया गया जिससे समय से धान का प्रेषण नही हो पाया और कई केन्द्रों पर जगह के अभाव में धान खरीद प्रभावित होने की सम्भावना बन रही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा में० शिवांश कान्स्ट्रक्शन, में० उदय कान्स्ट्रक्शन, में० आदि शक्ति एसोसिएट्स एवं में० उत्कर्ष ट्रेडर्स को ब्लैक लिस्टेड करते हुए जमानत राधि जब्त कर दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बस्ती सम्भाग, बस्ती को उपरोक्त केन्द्रों पर धान की ढुलाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने बताया है कि जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि जनपद में 103000 मी०टन लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में 23801.81 मी०टन धान की खरीद 3505 किसानों से की जा चुकी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon