Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ए.एच.एग्री.इंटर कालेज दुधारा में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन ।

Spread the love

पूर्व विधायक जय चौबे ने बच्चों द्वारा बनाये भोजन के स्वाद व निर्माण की विधि को भी जाना।

सेमरियावां (संतकबीरनगर)। बृहस्पतिवार को विकास खण्ड सेमरियावां के ए.एच.एग्री.इंटर कालेज उजियार दुधारा में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव मौजूद रहे। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित ए.एच. एग्री. इन्टर कालेज उजियार में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सपा नेता तथा पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे मौजूद रहे। उन्होंने स्काउट/गाइड कैम्प का निरीक्षण किया। बच्चों द्वारा बनाये भोजन के स्वाद व निर्माण की विधि को भी जाना। बच्चों के प्रयास व उत्साह की जमकर सराहना की। इस दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट/ गाइड बच्चों के जीवन मेंं अनुशासन लाता है। बच्चों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्काउटिंग सिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्काउट/ गाइड से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे विपरीत परिस्थितियों में साहस के साथ आपसी सहयोग से सफलता की भावना का विकास होता है। अनुशासन राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है। राबर्ट इस्टीफन्सन स्मिथ बेडेन पावेल ने स्काउट की स्थापना युद्ध तथा अन्य मुश्किल हालात में आम जनमानस की मदद करने के लिए किया था। इस शिविर का भी यही उद्देश्य है कि हम आपसी सहयोग की भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद करें तभी इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट/ गाइड से छात्र-छात्राओं ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है हम आशा करते हैं कि वह इसे अपने जीवन में उतारकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां व संचालन उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी तथा कमरे आलम सिद्दीकी ने किया। प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव व विकास कुमार ने स्काउट/गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट चिन्ह, झंडा गांठ, ध्रुव गांठ, कुर्सी गाँठ, सीढ़ी गांठ, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम आदि की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट/गाइड की प्रतिज्ञा व नियम को याद करवाया। रोवरिंग के उद्देश्य की भी जानकारी दी गयी। इसके पूर्व प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय की छात्रा मनीषा की टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्काउट की कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, जिला गाइड कमिश्नर निशा यादव, स्काउट कमिश्नर राकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजधारी पाल, फिरोज अहमद, सुनील कुमार विंद, मुजीबुल्लाह, शमशेर अहमद, हाजी वसी अहमद खां, हाजी शैदा हुसेन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुहम्मद अहमद, अब्दुल कलाम, प्रबंधक कमर आलम,जिला स्काउट आयुक्त रमेश यादव, शिवम, स्काउट मास्टर, राजेश्वरी गाइड कैप्टेन, मुनीर आलम, मु. इस्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, फसीहुद्दीन, कमरे आलम, जुबैर अहमद, मोहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद यूनुस, मु.परवेज़ अख्तर, ओजैर अहमद, जुनैद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी, नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon