Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में बैंको की जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न बैकों में विभागीय योजनाओं के सापेक्ष लम्बित ऋण पत्रावलियों की समीक्षा की गयी। बैंकर्स द्वारा योजनाओं के सापेक्ष प्रगति का विवरण पीपीटी के माध्यम प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को सीडी रेशियो बढाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करने से सीडी रेशियों बढने के साथ-साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर केसीसी अभियान के तहत आगामी 31 दिसम्बर 2023 तक पीएम किसान योजना से आच्छादित शत-प्रतिशत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित किया जाना है और यदि कोई किसान के0सी0सी0 नही लेना चाहता तो उससे इस संदर्भ का लिखित प्रमाण ले लिया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक के सीडी रेशियो में विगत माह के सापेक्ष गिरावट दर्ज किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए इसमें गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैण्ड अप इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, मुद्रा योजना, मुख्यंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि में जनपद के बैकों के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष योजनावार प्रगति की जानकारी सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं बैक के प्रतिनिधि से प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ऋण पत्रावलियों को बैकों में अनावश्यक रूप से लम्बित न किया जाए। अपूर्ण पत्रावली को सम्बंधित विभाग बैंक एवं आवेदक के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराते हुए नियमानुसार ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत कर दिया जाए। ऋण पत्रावली में अनावश्यक बिन्दुओं के कारण वापस न किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में रूचि लेते हुए बैंक अधिकारी लम्बित पत्रावलियों का अबिलम्ब निस्तारित करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने अग्रणि बैंक प्रबन्धक सहित सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के आवेदकों की ऋण सम्बंधित पत्रावली का परीक्षण करते हुए पात्र आवेदकों का ऋण स्वीकृत करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें, आवेदन पत्र में छोटी-मोटी त्रुटियों को आवेदक एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी से बात कर निस्तारित करें। बैठक मे आरसेटी के प्रगति और जिले के सीडी रेशियो और प्राथमिकता क्षेत्र ऋण की प्रगति पर काफी असंतोष ब्यक्त किया गया और इसमे तुरंत सुधार लाने का निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक आर0बी0आई लखनऊ मार्कण्डेय चतुर्वेदी, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिंन्हा, उपायुक्त जिला उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह सहित अन्य विभाग एवं बैंक के सभी जिला समन्वयक एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon