रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गणेश चंद्र चौहान ने आज पौली ब्लाक में टैबलेट वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लर्निग रिसोर्स पैकेज इसके माध्यम से शिक्षक गण अपने विद्यालय के सभी कागजात इसमें रख सकते हैं। बच्चों की उपस्थिति से लेकर हर प्रकार की सूचनाओं से आप जुड़े रहेंगे । इस व्यवस्था के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट का वितरण कर शिक्षक गणों को सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार की सदैव से यही प्रयास रहा है कि पठन-पाठन को कैसे तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाय और उसी अनुक्रम में यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार के इस व्यवस्था से विद्यालय के शिक्षकों को आवश्यक कागजात रखने और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति से लेकर सभी सूचनाएं मिलती रहेगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पौली राम मिलन यादव सहित ब्लाक स्तरीय कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।